
Network Today
कानपुर, यूपी। उत्तर भारत वासियों की आस्थाके शिवधाम औधोगिक नगरी कानपुर का छोटा काशी कहे जाने वाले बाबा श्री आनंदेश्वर धाम (श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा ) द्वारा दिनांक 18 फरवरी 2023 , दिन शनिवार को आदि शक्ति माता पार्वती व भगवान शिव की महारात्रि के पावन पर्व “महाशिव रात्रि” के अवसर पर लाखो संख्या में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की आस्था व सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए मंदिर प्रशासन द्वारा कुछ इंतजाम किए गए है ।
जिसको लेकर – बाबा श्री आनंदेश्वर धाम के मुख्य महंत एवं पंचदशनाम जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय संरक्षक श्री हरि गिरी जी महाराज ने भक्तो से मंदिर प्रशासन की व्यवस्था में सहयोग करते हुए शांति पूर्वक बाबा के दर्शनों हेतु अपील की है। यह जानकारी बाबा आनंदेश्वर धाम परमट के महंत इक्षागिरी जी महाराज ने बताई उन्होंने कहा की …..👇
(1) – पावन पर्व शिवरात्रि के अवसर पर मंदिर दर्शन करने आने वाले भक्तों में (महिलाओं एवं पुरुषों )* की कतार क्रमश: अलग अलग दर्शन किए जाने की व्यवस्था की गई है । साथ ही परिवार संग आने वाले आने वाले (महिला पुरुष व बच्चों) को को एक ही कतार में दर्शनों की छूट रहेगी।
(2)-बाबा आनंदेश्वर में प्रतिदिन होने वाली सभी चारो आरतियों के समय को छोड़कर भक्तों के लिए बाबा के दर्शनों हेतु मंदिर गर्भ गृह में का प्रवेश क्रमश: रहेगा।
(3)-मंदिर गर्भ गृह में बाबा आनंदेश्वर शिवलिंग पर दूध चढ़ाने के बाद भक्तों से अपील की गई है । की “दूध पात्र एवं प्लास्टिक थैली”अरघे के पास ना फेंके ।
(4)- बाबा के दर्शन करने आई महिलाओं की सुरक्षा एवं दर्शन कराने हेतु मंदिर प्रशासन द्वारा पहली बार ” पार्वती सेना” के वाॅलिंटिययर्श को जिम्मेदारी सौंपी गई है , जिसकी कमान क्षेत्रीय पार्षद कीर्ति अग्निहोत्री के संरक्षता में रहेगी, दर्शन के समय महिलाओं को सहायता एवं आकस्मिक परेशानी के समाधान हेतु इस फोन नंबर 👉🏻93696 92543 पर संपर्क किया जा सकता है ।