घाटमपुर में हाईवे पर चलती रोडवेज बस में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान, धू-धू कर जली

घाटमपुर। सजेती थानाक्षेत्र के दुर्गापुर मोड़ के पास एक गुरुवार शाम सरकारी बस में आग लग गई। बस राठ से चलकर कानपुर जा रही थी। आग लगने के बाद बस में सवार यात्रियों ने कूदकर जान बचाई। पास में ही चेकिंग कर रहे सजेती थानाध्यक्ष नीरज बाबू तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना देकर यात्रियों को बचाने में जुट गए। पुलिस की मुस्तैदी से बस में सवार किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। हालांकि, यात्रियों को बचाने के दौरान सजेती एसओ चुटहिल हो गए।

राठ से सवारियां भरकर राठ डिपो की सरकारी बस गुरुवार को कानपुर जा रही थी। बीच में हमीरपुर रुकने के बाद वहां से छह बजे बस कानपुर के लिए रवाना हुई। बस में कुल 47 यात्री सवार थे। हमीरपुर का यमुना पुल पार करते ही बस में शार्ट-सर्किट होने लगा। बस में आगे की सीट पर बैठे हरपालपुर निवासी शहनवाज ने चालक कबरई निवासी लखनप्रसाद और परिचालक सतनाम सिंह को आग लगने की सूचना दी। जब तक कुछ समझ आता आग बढ़ गई। यात्री खिड़की आदि से कूदकर जान बचाने लगे। पास में ही सजेती एसओ नीरज बाबू और हमीरपुर के जाइंट मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार स्टैटिक टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे।

वे भी तुरंत पहुंचे और यात्रियों को निकालने लगे। नीरज बाबू ने तुरंत हमीरपुर फायर स्टेशन को सूचना दी और पावर प्लांट में से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाईं। सभी 47 यात्रियों को सकुशल निकाल लिया गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई। बस की खिड़की का कांच लगने से सजेती एसओ नीरज बाबू चुटहिल हुए हैं। घटना की सूचना पाकर एआरएम अकील अहमद भी मौके पर पहुंचे और जांच की।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button