
जी पी अवस्थी, Network Today
कानपुर, यूपी। सीयूटी की परीक्षा के सफल होने वाले छात्रों को करियर लांचर ने सम्मानित किया । पांच छात्रों को 100 परसेंट और 15 छात्रों को 90 से अधिक परसेंटाइल मिला है। करियर लांचर की अनन्या निगम ने इतिहास , अर्थशात्र एवं भूगोल में 100परसेंटाइल , वही अनुदिशा जायसवाल ने पॉलिटिकल साइंस , श्रीया बाजपेई ने भूगोल ,आकृति भारद्वाज ,सिद्धान्त निगम ने अंग्रेजी में 100 परसेंटाइल अर्जित किये। करियर लांचर के नीरज प्रसाद ने बताया कि 10 से अधिक छात्रों को 95 परसेंटाइल मिला है। छात्रों ने सभी शिक्षकों में नीरज प्रसाद ,निवेदिता प्रसाद ,विशाल निगम,अनुकृति निगम , जैसलीन वोहरा, अमितेश सिंह यादव को धन्यवाद दिया।