
network today
कानपुर: देश की पहली उत्तरप्रदेस विधानसभा जो अब ई-डिजिटल हुई…
May 24, 2022
विधान सभा पहले से अब हाईटेक हो गयी है जी हां हम बात कररहे है डिजिटल पेपर लेस की आपको बतादे की विधानसभा में सभी विधाय को के टेबल पर टेब लगा दिये गये है अब सब डिजिटल से वर्क होगा ।
आपको बतादे की कुछ दिन पहले सदन के अध्यक्ष सतीश महाना ने सीएम योगी आदित्यनाथ को सदन को ई डिजटल के बारे में बताया था और दिखाया कि तैयारी पूरी हो गयी है पूरे सदन को डिजिटल कर दिया है। सदन में आज कई विधायको का पहला दिन था जिसमे कानपुर के विधायक अभिजीत सिंह सांगा , नीलिमा कटियार, विधायक सुरेंद्र मैथानी मौजूद थे।
सुरेंद्र मैथानी से इसके बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि सदन में पहला दिन डिजिटल पेपरलेस सदन चला क्षेत्र की समस्याएं भी हम लोग उस पर नोट करके भेजेंगे जनता को इस डिजिटल सदन का लाभ देंगे
विधायक सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि ई- डिजिटल सदन के माध्यम से अपनी समस्याएं माननीय अध्यक्ष महोदय सतीश महाना के सम्मुख रख सकेंगे और उसके निराकरण का प्रयास भी करेंगे
विधायक ने बताया कि हम सौभाग्यशाली हैं कि देश की पहली विधानसभा है जो डिजिटल हुई है,और उसमें सदस्य के नाते उपस्थित रहने का अवसर मिला