
Network Today : 25 नवंबर 2023
कानपुर,यूपी। संघ की शाखा अनुशासन सिखाती है एवं व्यक्ति का निर्माण करती है। प्रतिदिन एक घण्टे की शाखा में शारीरिक एवं बौद्धिक कार्यक्रम होते है। इसके माध्यम से देश को संस्कारवान नागरिक मिलते है।
उक्त विचार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य सुहास राव हिरेमठ ने बर्रा आठ बालाजी पार्क एफ ब्लॉक में आयोजित अर्जुन शाखा के वार्षिकोत्सव में व्यक्त किये । उन्होंने कहा जिस तरह हृदय हर पल शरीर को शुद्ध रक्त पहुंचाता है उसी तरह संघ के स्वयंसेवक राष्ट्रहित में सदैव लगे रहते है। अध्यक्षता संघचालक प्रेमनारायण अवस्थी एवं सह संघ चालक कृष्ण प्रसाद गौड़ ने की।
इस अवसर पर विद्यार्थी शाखा के पांच दर्जन स्वयंसेवकों ने शारीरिक प्रदर्शन मुख्य शिक्षक शान्तनु की बिसिल पर किया। शाखा कार्यवाह सुमित पटेल ने परिचय दिया। इस मौके पर सहभाग कार्यवाह सुशील कटियार, नगर कार्यवाह शिवम सचान, कुन्दन सिंह, सुशील श्रीवास्तव योगेन्द्र सचान, आर्यन श्रीवास्तव,यश जी,प्रशान्त यादव, राकेश जी गुप्ता अजय, अनूप सहित अनेक नागरिक मौजूद रहे।