नोएडा के एक रेस्टोरेंट में खाना खाने आए दोस्तों पर चाकू से हमला, तीन घायल; एक की हालत गंभीर

 राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 15 स्थित एक रेस्टोरेंट में खाना खाने आए तीन दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट के मालिक और कर्मचारियों ने मारपीट की है। जानकारी के मुताबिक मारपीट के दौरान चाकू से वार किए गए हैं।

इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति को इलाज के लिए कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां आईसीयू में उनका उपचार चल रहा है। नोएडा फेस वन थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

दरअसल दिल्ली के अशोक नगर के रहने वाले शैलेंद्र पाल अपने दोस्त रोहित और विशाल के साथ रेस्टोरेंट में गए थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर उनके और रेस्टोरेंट कर्मचारी के साथ मारपीट हो गई। इसमें विशाल और रोहित को भी गंभीर चोटें आई हैं। विवाद की असल वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है।

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों नोएडा के सेक्टर-38-ए स्थित गार्डन गैलेरिया माल स्थित लास्ट लेमंस बार में एक व्यक्ति की बार स्टाफ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। घटना के दो दिन बाद नोएडा डीएम ने लास्ट लेमन बार का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया था। बता दें कि बार में बिल के विवाद के दौरान हुए झगड़े के दौरान बाउंसरों ने एक मैनेजर की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इस मामले में नोएडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में मारे गए शख्स का नाम ब्रजेश राय था। विवाद के दौरान हुई मारपीट और बाउंसरों की क्रूरता की हदें पार की थी।

सूत्रों के मुताबिक उच्चाधिकारी एक तरफ फरार चल रहे नौवें आरोपित की तलाश करा रहे हैं, वहीं वीडियो लीक करने वाले पुलिसकर्मी की भी गोपनीय तरीके से पहचान की जा रही है। लास्ट लेमंस बार के अंदर व माल के अन्य जगह लगी सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने घटना के बाद अपने कब्जे में ले लिया और बारीकी से जांच के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी का दावा किया है। सूत्रों के मुताबिक के लास्ट लेमंस के आसपास के सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हुई है।

कैद फुटेज के मुताबिक बार में हैप्पी आवर के आफर को लेकर हुए विवाद के बाद बृजेश व उसके साथी तेजी से निकलकर नीचे जाते हैं और कुछ देर बाद फिर बृजेश अपने मोबाइल से गैलरी में हो रहे विवाद की एक फोटो खींचते हैं और एक बार का मैनेजर उनकी तरफ तेजी से मोबाइल लेने के लिए झपटता है। जिसे बृजेश धक्का दे देते है। इसके बाद बार के कर्मचारी व बाउंसर बृजेश पर टूट पड़ते है। बृजेश के नीचे गिरने पर पेट पर लात-घूसे पड़ने से वह बेसुध हो जाते हैं। सूत्रों के मुताबिक इसके कुछ मिनटों बाद वहां तीन पुलिसकर्मी पहुंचते हैं। वह नीचे माल में बेसुध दोस्तों के सहारे बैठे बृजेश को देखते हैं और फिर दोस्तों से पूछताछ करते दिखाई देते हैं।

एक युवक व्हील चेयर लेकर आता है और बृजेश को उस पर बैठाता है। लगभग आधे घंटे तक पिटाई से घायल बृजेश को पुलिसकर्मी वहीं बैठाए रखते हैं। इसके बाद पुलिस की जिप्सी में बैठाने के लिए बाहर ले जाते हैं। वह सीधे थाने के गेट पर पहुंचते हैं और बृजेश को उतार देते है। पुलिसकर्मी बृजेश के साथ मौजूद दोस्तों को अपने वाहन से अस्पताल जाने की सलाह देते हैं। उसी दौरान बृजेश के मुंह से झाग निकलने लगता है और उसी दौरान एक पुलिसकर्मी आकर दोस्त को थप्पड़ मारकर उसे उपचार के लिए ले जाने को कहता है। इस बीच आटो लेकर आए दोस्त के साथ बृजेश व उसके दोस्त अस्पताल पहुंचते हैं, लेकिन तब तक देर हो चुकी होती है। डाक्टर बृजेश को मृत घोषित कर देते हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button