Trending

एडमिट कार्ड नहीं मिले, सेमेस्टर एग्जाम से चार दिन पहले मंडे को एग्जाम सेंटर्स की फाइनल लिस्ट जारी कर दी

Network Today

सीएसजेएमयू ने सेमेस्टर एग्जाम से चार दिन पहले मंडे को एग्जाम सेंटर्स की फाइनल लिस्ट जारी कर दी। लिस्ट के मुताबिक 313 सेंटर्स पर सेमेस्टर एग्जाम होंगे। ये सेंटर कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरेया, इटावा, कन्नौज, फर्रुखाबाद व उन्नाव में हैं। लेकिन अब तक एडमिट कार्ड का अता-पता नहीं है। जिसको लेकर स्टूडेंट टेंशन में हैं।

नई शिक्षा नीति के अनुसार पिछले वर्ष से सीएसजेएमयू ग्र्रेजुएट कोर्सेस में सेमेस्टर एग्जाम करा रहा है, लेकिन पहली बार पोस्ट ग्र्रेजुएट कोर्स में भी सेमेस्टर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इनमें बीए, बीएससी, बीकाम, एमए, एमएससी, एमकाम, बीलिब, एमलिब व पीजीडीसीए पाठ्यक्रम शामिल हैं। सेल्फ फाइनेंस कॉलेजेस एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय त्रिवेदी ने बताया कि 20 जनवरी से परीक्षा आयोजित कराने का कार्यक्रम जारी हो चुका है।
विनय त्रिवेदी ने बताया कि इसके लिए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी की गई है, लेकिन अब तक स्टूडेंट्स के रोल लिस्ट, परीक्षकों के नाम, नंबरों की सूची आदि का ब्योरा कालेजों को नहीं दिया गया है। डीएवी कालेज के प्राचार्य डा। अरुण कुमार दीक्षित ने बताया कि पिछले वर्ष भी विश्वविद्यालय ने ऐन वक्त पर रोल लिस्ट व प्रवेश पत्र आदि जारी किए थे। इसी वजह से महाविद्यालयों व छात्रों को परेशानी उठानी पड़ती है।

यूनिवर्सिटी के चार लाख से ज्यादा स्टूडेंट परेशान हो रहे हैं। 20 जनवरी से एग्जाम हैं, लेकिन स्टूडेंट्स को अब तक एडमिट कार्ड नहीं मिल सके हैं। डिग्र्री कालेजों के प्रिंसिपल्स ने बताया कि स्टूडेंट लगातार यूनिवर्सिटी की वेबसाइट देख रहे हैं, लेकिन प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का कोई ङ्क्षलक नजर नहीं आ रहा है। परीक्षा में चार दिन बाकी हैं। अगर ऐन वक्त पर प्रवेशपत्र जारी होने पर उसमें कोई गलती हुई तो स्टूडेंट्स के लिए उसे ठीक कराना मुश्किल हो जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button