
Network Today 28नवंबर2023
कानपुर,यूपी। कार्तिक पूर्णिमा पर सोमवार को भोर पहर से ही गंगा स्नान के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ा। कार्तिक पूर्णिमा पर देव दीपावली मनाने की परंपरा है, देर शाम सर्वार्थ सिद्धि योग में रोहिणी नक्षत्र में देव दीपावली का उत्सव मनाने के लिए श्रद्धालु दोपहर बाद से गंगा तटों पर जुटने लगे थे । शाम होते ही शहर में 23 प्रमुख तटों पर हजारों दीपों की झिलमिलहाट से गंगा मइया को रोशन किया गया । मान्यता है कि इस दिन गंगा में स्नान और दीप दान करने से सभी इच्छाओं की पूर्ति होती है और भगवान श्री हरि विष्णु की कृपा बरसती है।
बिठूर के साथ-साथ सरसैया घाट में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शहर और आस-पास जिलों से पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाते रहे । बिदूर में सोमवार को भोर पहर से हजारों श्रद्धालुओ ने ब्रह्मावर्त घाट, पत्थर घाट, सीता घाट, महिला घाट लक्ष्मण घाट पर गंगा स्नान किया। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर ब्रम्हेश्वर महादेव, ब्रम्हा खूंटी, महाकालेश्वर मन्दिर के दर्शन आरती कर सुख समृद्धि मांगी और दीपदान किया। देव दिवाली के मौके पर कानपुर शहर में दीये जलाए गए, जहां सोमवार शाम जगह-जगह रंगोली बनाई गई।
वहीं, संध्याकाल में बाबा आनंदेश्वर घाट, सरसैया घाट पर असंख्य दीपों से मां गंगा का वंदन कर देवाताओं का स्वागत किया गया। आचार्य आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन प्रात काल व्रत का संकल्प लेकर पवित्र नदी सरोवर या कुंड में स्नान करना शुभकारी होता है। इस दिन स्नान के बाद
श्रद्धालुओं ने चंद्रोदय पर शिवा, शंभू, संतति, प्रीति, अनसुइया, और क्षमां छह कृतिकाओं का पूजन किया जाता है। सोमवार को संध्याकाल में गंगा के तटों पर दीपदान किया जाएगा। सरसैया घाट और बाबा आनंदेश्वर घाट पर कई समितियों की ओर से गंगा में दीपदान किया जाएगा। दीपदान में कई समितियों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
देव दीपावाली पर 1 लाख दियों से जगमगाए शहर के सभी घाट
कानपुर यूपी। काशी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देव दीपावली के अवसर पर गंगा घाट में शामिल हो रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर दूसरी काशी कहे जाने वाले सिद्धनाथ घाट पर अखिल भारतीय मठ मंदिर समन्वय समिति की ओर से भी देव दीपावली पर घाट को दियों का प्रज्वलन कर पूरे घाट को प्रकाशमय कर दिया। इसी प्रकार शहर के सभी घाटों को दियों के प्रकाश से जगमग कर दिया गया।
संस्थान के संस्थापक चेतन्य अरुण पुरी महाराज ने बताया कि इस अवसर पर सनातन धर्म और उनकी संस्कृति तो देखने को मिली ही साथ ही देशभक्ति भी देखने को मिली । दीपों से सुसज्जित रंगोलियों में भारत माता जी जय, श्री राम, स्वास्तिक जैसे चिह्न बनाकर घाट को सजाया गया।
इस बेहद आकर्षक, मनमोहक दृश्य को देखने के लिए हजारों लोग घाट पर पहुंचे और देव दीपावली के अवसर पर मां गंगा पर दीपदान कर उनका आशीर्वाद लिया और उनसे ये दीप के प्रकाश के तरह ही अपने अपने जीवन को भी प्रकाशमय बनाने की मनोकामना की। इस दौरान मां गंगा की आरती भी की गई। इस मौके पर अध्यक्ष किरन पांडे, कुसुम पांडे, लक्ष्मी पांडे उपस्थित रहीं।