
Network Today : 25-10-2024
जी पी अवस्थी
गोकुलधाम धर्मशाला सरसैया घाट से भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी का नामांकन जुलूस उठकर नामांकन स्थल तक पहुंचा। यहां समर्थकों और अन्य पदाधिकारियों को भारी भीड़ रही।
आखिर कार लंबी जद्दोजहद के बाद भाजपा ने गुरुवार को सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव के लिए सुरेश अवस्थी को मैदान में उतार ही दिया । गुरुवार को जैसे ही प्रत्याशी के रूप में सुरेश अवस्थी के नाम की घोषणा हुई, समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने जमकर खुशी मनाई।
शुक्रवार सुबह सुरेश अवस्थी अपने समर्थकों के साथ भारीभरकम जुलूस के साभ नामांकन दाखिल करने पहुंचे। इस दौरान जिले के दोनों सांसद, सभी विधायक, पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, वितमंत्री सुरेश खन्ना, आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल उपस्थित रहे। सुरेश अवस्थी के नाम की घोषणा के बाद पार्टी ने तय किया, कि वो नामांकन के आखिरी दिन शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे पर्चा दाखिल करेंगे। सुरेश अवस्थी 2017 में पार्टी के टिकट पर सीतामऊ से चुनाव लड़े थे, तब वो इरफान से 5826 वोट से हार गए थे। अब भाजपा ने फिर से सुरेश पर दांव लगाया है।