Trending

अर्पिता महिला मंडल द्वारा राखी बाजार का रंगारंग उद्घाटन”

Network Today

जी पी अवस्थी

कानपुर।अर्पिता महिला मंडल, कानपुर शहर का एक प्रमुख एन.जी.ओ. है, जो पिछले 25 वर्षों से बाल एवं महिला उत्थान के उद्देश्य से अथक प्रयासों संग सतत सक्रिय है। हम प्रतिवर्ष राखी से लगभग एक माह पूर्व रात्री बाजार का आयोजन करते है।

15 व 16 जुलाई को कान्हा गैलेक्सी में आयोजित “अर्पिता राखी बाजार का उद्घाटन शुक्रवार को मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय के कर कमलों से सम्पन्न हुआ।

राखी बाजार में राखी की खरीदारी करती महिलाएं

राखी बाजार देशभर की महिला उद्यमियों को राखी की रंगारंग पोशाके, हथकरघा वस्तुएं, आभूषण, सजावट के सामान, आदि उत्पादों की बिक्री व प्रचारका खुला मंच प्रदान होगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रियांकी गर्ग (अध्यक्ष), नविता गुप्ता (कोषाध्यक्ष), रुचि अग्रवाल (सचिव),

पियुषी ओसवाल (आई.पी.पी.). रुचि रोहतगी (संयुक्त सचिव), मनीषा नेवटिया, जूही गर्ग, प्रेरणा

बंसल, शीनू खण्डेलवाल, स्मृति अग्रवाल, आमा अग्रवाल, मानवी टडन, रिवा झाझरिया और अर्चनागुप्ता , सुधा जिंदल उपस्थित रहीं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button