
सचिन तिवारी
Network Today
कानपुर । सीयूईटी परिणाम में कॅरियर लांचर के मेधावियों ने सफलता पाई है। सीयूईटी स्नातक में दाखिला लेने के लिए देश के टॉप विवि में इन छात्रों को प्रवेश का मौका मिलेगा। संस्थान के नीरज प्रसाद ने बताया कि सिद्धांत निगम ने अंग्रेजी में 100 परसेंटाइल प्राप्त किया है।
अनन्या निगम ने इतिहास, इकोनॉमिक्स व जियोग्राफी में 100 परसेंटाइल प्राप्त किए हैं। इसी तरह, अनुदिशा जायसवाल ने पॉलिटिकल साइंस में 100 परसेंटाइल प्राप्त किया है। करीब 10 से अधिक छात्रों ने 95 परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किए।