
कानपुर भूमि प्रदूषण पर नियंत्रण रखने के लिए लगातार चलाए जा रहे अभियान
कानपुर।धार्मिक स्थलों पर अवैध रूप से लगाया के लाउडस्पीकर उतरवाने का अभियान लगातार जारी है बुधवार को शहर और आउटर पुलिस ने 86 और चित्र बताएं इस संबंध में बुधवार देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रदेश के अधिकारियों के साथ बैठक की इसमें एडीजी जोन भानु भास्कर और पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा भी शामिल हुए पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने बताया कि पिछले 5 दिनों में करीब 225 अवैध लाउडस्पीकर उतारे जा चुके हैं इसके अलावा शासन के आदेश पर कार्रवाई अभी जारी है दरअसल 3 मई को ईद पर्व राम जयंती व अक्षय तृतीया पर ही है ऐसे में ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है और इस कार्रवाई का अंदर खाने विरोध भी जताया जा रहा है
लाउडस्पीकर की आवाज़ धीमी की गई
काकादेव ,फजलगं स्थित मस्जिदो और विजय नगर स्थित नूरी मस्जिद के सदर मोहम्मद इलियास ने बताया कि शासन के आदेश के बाद मस्जिद में लगी लड़कियों की आवाज धीमी कर दी गई है वही लड़का की संख्या कम कर दी गई है।

आपको बतादे की मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों से की बात
मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पुलिस अधिकारियों से कहा कि त्यौहार मनाए जाएंगे मगर आपसी सद्भाव के साथ अधिकारी यह भी सुनिश्चित करा लें तो ध्वनि प्रदूषण ना हो पुलिस कमिश्नर ने उन्हें जानकारी दी धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर इस बारे में चर्चा की जा चुकी है इसके साथ ही करुणा प्रोटोकॉल का भी पालन कराया जाएगा
लाउडस्पीकर मामले को सरकार संप्रदायिक ना होने दें
कानपुर जमीयत उलेमा ए हिंद महमूद मदनी गुड के प्रदेश उपाध्यक्ष मौलाना अमीन उल हक अब्दुल्लाह कासमी ने कहा कि इस्लाम में जानवरों पेड़ पौधों के अधिकार बताए गए हैं ऐसे में इस्लाम इंसानों को तकलीफ पहुंचाने की इजाजत तो कतई नहीं दे सकता जमीयत उलेमा का मानना है कि अगर लोगों को परेशानी है तो जरूरत से ज्यादा लोड स्पीकर के इस्तेमाल से बचना चाहिए उन्होंने सरकार से अपील की है कि इस मामले को सांप्रदायिक ना होने दें सभी वर्गों के साथ न्याय कर के उसे समान रूप से लागू करना चाहिए उन्होंने कहा कि अधिकांश मस्जिदों के मौलवियों और जिम्मेदारों के पास अजान देने के लिए और उसके इस्तेमाल का अनुमति पत्र है कहा है कि नियमों से जितने स्पीकर की अनुमति हो जितनी धोनी का मान्यता हो उसी पर अमल सुनिश्चित करें किसी को भी अपनी तरफ से शिकायत का मौका दें