
Network Today
सचिन तिवारी
कानपुर, यूपी। मंगलवार को हिंदू मुस्लिम एकता संगठन के तत्वाधान में रेल बाज़ार में पारंपरिक होली मिलन समारोह आयोजित हुआ जिसमें हर धर्म के नागरिकों ने भारी संख्या में सहभागिता करी ।
कार्यक्रम का आयोजन संगठन के महामंत्री इमरान शेख द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में हिंदू मुस्लिम संप्रदाय के लोगों ने गले मिल के होली की बधाई दी और प्रण लिया की हमारी सैंकड़ो साल पुरानी धार्मिक सद्भाव एवं सह अस्तित्व की भावना को नष्ट नहीं होने दिया जाएगा ।
होली का पर्व आपसी बैर बुला के प्रेम और अमन का संदेश देने का काम किया ।
मुख्य अथिति संगठन के अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार , उपाध्यक्ष अजय प्रकाश तिवारी , मो शमीम , क़ादिर अहमद , अंकुर गुप्ता , मो फ़रीदुदीन , महबूब आलम , मो अकरम , जीतू गुप्ता , मो माजुद्दीन , सचिन गुप्ता , मनोज कनौजिया , मो रशीद आदि उपस्थित रहे ।