
शहरों की तरह गांवों में भी अब उठेगा कूड़ा, लगेगा शुल्क
मंडलायुक्त ने की समीक्षा बैठक , बैठक में बनाई गई व्यवस्था, ग्राम पंचायतों के जरिये तय होगा शुल्क
Network Today,22नवम्बर 2023
कानपुर,यूपी। शहरों की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में घरों, औद्योगिक इकाइयों, अपार्टमेंट से निकलने वाले कूड़े का एकत्रीकरण और निस्तारण किया जाएगा। इसके लिए कूड़े की मात्रा के अनुसार उसका शुल्क भी निर्धारित किया जाएगा। सामान्य रूप से घरों से निकलने वाले कूड़े के लिए प्रति दिन के हिसाब से एक रुपये लिया जाएगा। जबकि गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों को इससे छूट देने का प्रावधान किया गया है। शुल्क का निर्धारित ग्राम पंचायतों के माध्यम से किया जाएगा।

बुधवार को इस संबंध में मंडलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय में बैठक की गई। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों से कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था को युद्ध स्तर पर किए जाने के लिए सभी जिलाधिकारियों से कहा गया। कानपुर जनपद में इस व्यवस्था पर काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। स्वच्छ भारत मिशन-2 के तहत सबसे पहले यह व्यवस्था शहरी क्षेत्रों के आसपास बसे ग्रामीण क्षेत्रों में लागू होगी। इस संबंध में जिलाधिकारी विशाख जी ने बताया कि नए वर्ष से ग्रामीण क्षेत्रों के लिए यह व्यवस्था शहरों की तरह काम करने लगेगी। इसके अलावा भी कई दिशा निर्देश मंडलायुक्त की ओर से जारी किए गए। बैठक में जिलाधिकारी कानपुर देहात आलोक सिंह और औरैया जिलाधिकारी नेहा प्रकाश सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

इटावा व कन्नौज के अधिशासी अभियंता को दी गयी चेतावनी
जनपद इटावा व कन्नौज के ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति निर्धारित समय सीमा से कम होने पर अधिशाषी अभियंता विद्युत खंड इटावा व कन्नौज को चेतावनी पत्र जारी किये जाने के निर्देश दिये। इसी तरह सड़क निर्माण में प्रगति कम होने पर अधीक्षण अभियंता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग को चेतावनी पत्र जारी किये जाने के निर्देश दिये। मंडलायुक्त ने संयुक्त निबन्धन सहकारिता के बैठक में अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण लिये जाने के निर्देश दिए गये।
हाईवे पर छुट्ट्टा जानवर मिलने पर की जाएगी कार्रवाई
मंडलायुक्त ने हाईवे पर छुट्टा पशुओं के घूमते हुए पाए जाने पर संबंधित विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा है। इसी तरह पालतू पशुओं को खुला छोड़ने पर संरक्षक से जुर्माना वसूलने को कहा है। संचारी रोगों के रोकथाम हेतु स्वास्थ्य, प्रशासन तथा पंचायत, नगर निकाय मिल कर काम करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लक्षित लाभार्थियों का ईकबाईसी शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराया जाए। निर्देश दिया कि मुख्य विकास अधिकारी, कार्मिकों को लगाकर सभी लाभार्थियों का इंकेवाईसी कराना सुनिश्चित करायें।
पराली जलाई तो लगेगा जुर्माना
समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त ने कहा कि प्रदूषण रोकने के उपाय पर शक्ति से काम किया जाए। निर्देश दिया कि यदि कहीं पर पराली जलाते हुए कोई पाया जाता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि सफाईकर्मी व अन्य कोई कूड़ा न जलाने पाए। इसके खिलाफ भी सख्त कदम उठाया जाएगा।