
जी पी अवस्थी, Network Today
15 अगस्त 2023
कानपुर ,यूपी। भारत की आजादी 77वी वर्षगांठ के अवसर पर पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है इसी क्रम में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर आहूजा अस्पताल के निदेशक डॉक्टर प्रीति आहूजा ,एमडी मेडिसिन परामर्श विशेषज्ञ चिकित्सक डायनोलॉजिस्ट, कार्डियोलॉजी और डॉ सुरजीत सिंह आहूजा ,एमडी पैथालॉजी ,डॉ प्रज्ञा त्रिवेदी ,स्त्री -प्रसूति रोग एवं बांझपन विशेषज्ञ ने ध्वजारोहण किया।
अमृत महोत्सव मनाया साथ ही सभी लोगो को बूंदी के लड्डू खिलाये इसी क्रम में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर अस्पताल के स्टाफ और मरीज के साथ-साथ की तीमारदार भी मौजूद रहे।वही तिरंगा यात्रा निकाल रहे लोगो ने भी ध्वजारोहण पर रुक कर सेल्यूट किया।
इस कार्यक्रम में डॉक्टर लूथरा, हरजीत कौर, अमरजीत कौर (सांझा हाल) खुशी, कोमल, मुस्कान ,आलम, सागर ,विशाखा ,अनूप शेखर निशा कुणाल वीरू ओम सुधीर कुमार भाटिया, सोनिका भाटिया ,वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश अवस्थी मौजूद रहे।