
Network Today
शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर ही शहर शिवमय हो उठा। रंग-बिरंगी रोशनी से सजे शिवालय में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। हर तरफ ओम नम: शिवाय और बम-बम भोले गूंजने लगा। आनंदेश्वर समेत सभी शिव मंदिरों में दर्शन के लिए लंबी कतारें लग गईं। जागेश्वर मंदिर में शुक्रवार को मेहंदी व हल्दी की रस्म हुई। सिद्धनाथ, खेरेश्वर व वनखंडेश्वर में प्रभु की जयकारे लगते रहे।
रात 2 बजे खोल दिए गए पट
जागेश्वर मंदिर में महिलाओं ने माता पार्वती को मेहंदी लगाकर आशीर्वाद मांगा। प्रबंधन ने बाबा जागेश्वर को हल्दी का उबटन लगाया तो पूरा मंदिर प्रांगण भोले के जयकारों से गूंज उठा। पूजन के दौरान चंदन, चंदन का तेल, गोमुख के जल, गुलाब जल आदि से स्नान कराकर भगवान का भव्य शृंगार किया गया। वहीं आनंदेश्वर मंदिर रात 2 बजे मंगला आरती के बाद पट भक्तों के लिए खोल दिए गए थे।