
Network Today
- 9 लोगों ने पढ़ी थी लुलु मॉल में नमाज
- 9 में से चार युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित लुलु मॉल में नमाज अदा करने वाले चारों युवक की पहचान कर ली गई है. इन चारों का आज सुबह हिरासत में लिया गया था. लखनऊ में एक ही मोहल्ले में रहने वाले चारों लड़कों ने लुलु मॉल में एक साथ जाकर नमाज पढ़ी थी. पकड़े गए चार लड़कों में सीतापुर के रहने वाले दोनों सगे भाई निकले हैं.
लुलु मॉल में नमाज अदा कर माहौल को खराब करने वाले 4 लड़कों का नाम और पता सामने आ गया है. नमाज अदा करने वालों में लखनऊ के इंदिरानगर थाने के खुर्रम नगर का रहने वाला मोहम्मद रेहान, आतिफ खान, मोहम्मद लुकमान और मोहम्मद नोमान है. लुकमान और नोमान सगे भाई हैं और दोनों सीतापुर के रहने वाले हैं.
लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि चारों गिरफ्तार किए गए अभियुक्त साथ में ही लुलु मॉल के अंदर नमाज अदा की थी. लखनऊ पुलिस कमिश्नर ध्रुव कांत ठाकुर ने आगे बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों अभियुक्तों के खिलाफ धारा 153 ए(1) 341, 505 295 ए के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.