Trending

व्यापारियों ने केंद्र सरकार के लिए सद बुद्धि यज्ञ किया

-प्रार्थना करी की पेट्रोल डीजल जीएसटी में लाया जाए , नकारात्मक, व्यापार विरोधी निर्णय लेना बंद करे सरकार

 

NETWORK TODAY.IN

कानपुर मोदी सरकार के 4 वर्ष होने पर समाजवादी पार्टी व्यापार सभा और प्रान्तीय व्यापार मण्डल से जुड़े व्यापारियों ने केंद्र सरकार के लिए सद बुद्धि यज्ञ कर प्रार्थना करी की केंद्र सरकार को सद्बुद्धि मिले और वो फौरन पेट्रोल डीजल को जीएसटी में लाने,जीएसटीे को सरल बनाने और एक टैक्स लेने,विदेशी निवेश पे नियंत्रण रखने के साथ साथ व्यापारी विरोधी विवेकहीन,नकारात्मक और गलत निर्णय लेना बंद करे और व्यापारियों को मान सम्मान से व्यापार करने के लिए तनाव रहित वातावरण दे।विजय नगर चौराहे के पास फजलगंज इंडस्ट्रियल क्षेत्र में सड़क किनारे प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष और सपा व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित सद बुद्धि यज्ञ में सैकड़ों की तादाद में व्यापारी एकत्रित हुए और सबने एक सुर में कहा कि मोदी सरकार नेे 4 वर्ष के कार्य काल से विवेकहीन व्यापारी विरोधी निर्णय लिए हैं और सद बुद्धि यज्ञ करके केंद्र सरकार,प्रधानमंत्री,वित्तमंत्री की बुद्धि में सकारात्मक सुधार होने की प्रार्थना की जा रही है जिससे कि वे  व्यापारी को परेशान करना,तनाव देना और व्यापार चौपट करने का काम बन्द करें।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा एक देश एक कर की बात करते हुए सरकार ने 7 कर लगा दिये और अपनी सुविधा अनुसार पेट्रोल डीजल को जीएसटी से बाहर रखा जो कि पूरे देश के साथ धोखा है। इन 4 वर्षों में देश की अर्थव्यवस्था और व्यापार जितना बुरी तरह से प्रभावित हुआ है उतना आज तक आज़ाद भारत मे कभी नहीं हुआ।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की  नोटबंदी, जटिलता भरी जीएसटी लागू करना,जीएसटी में कई टैक्स लगाना,एक देश सात टैक्स की व्यवस्था स्थापित करना,कफ़न पे टैक्स लगाना,लंगर पे टैक्स लगाना,हज पे टैक्स लगाना,पेट्रोल डीजल को जीएसटी से बाहर रखना,100 प्रतिशत विदेशी निवेश की अनुमति देना,वालमार्ट फलपिकार्ट जैसी ऑनलाइन कंपनियों की मदद करना,सराफों को एक्साइज के अंतर्गत लाना,मंगल सूत्र को विलास की वस्तु बताना,महँगाई को काबू न कर पाना,बैंक घोटालों में सुस्त रवैया अपनाना समेत कई ऐसे नकारात्मक,गलत और विवेकहीन आर्थिक और व्यापारिक निर्णय मोदी सरकार ने लिए हैं जिससे देश की अर्थव्यवस्था और व्यापारिक ढांचे की कमर टूट गई।इन सब निर्णयों पे पुनर्विचार होना चाहिए। अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि हाल ये हो गया है कि इन विवेकहीन फैसलों की वजह जहां एक तरफ देश का व्यापारी बर्बाद हुआ और आत्महत्या करने पर मजबूर हुआ तो दूसरी तरफ चीन जैसे दुश्मन मुल्क मज़बूत हुए और उन्हें भारत की अर्थव्यवस्था से फायदा उठाने का मौका मिला।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि इन विवेकहीन,नकारात्मक और गलत फैसलों ने इन चार वर्षों में देश के एक एक व्यापारी को रुलाया है।केंद्र सरकार अब केवल कुछ पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है और देश के छोटे,मध्यमवर्गीय,मंझोले व्यापारियों को अप्रत्यक्ष रूप से अपने गलत फैसलों की वजह से तबाह करने में लगी है।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि इन सब कदमों और फैसलों से यह स्पष्ट है कि केंद्र सरकार अपनी बुद्धि और विवेक का सही इस्तेमाल नहीं कर रही है इसलिए सद बुद्धि यज्ञ किया जा रहा है ताकि सरकार अपने गलत निर्णय वापिस ले और जो बचा कुचा समय इस सरकार का है, उसमें वो व्यापारियों को बर्बाद करना बंद करे।प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय बिस्वारी ने कहा की व्यापारियों को मोदी सरकार ने इतना तरपाया है की 2019 में व्यापारियों के एक एक वोट के लिए मोदी सरकार तरसेगी।महासचिव हरप्रीत सिंह बब्बर व प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह संधू ने कहा की लंगर पे जीएसटी लगाने का निर्णय क्रूरतम निर्णय है।अभिमन्यु गुप्ता,संजय बिस्वारी,हरप्रीत सिंह बब्बर,जितेंद्र सिंह संधू,पारस गुप्ता,संजय कुमार,प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोज सोनी,प्रदेश सचिव बॉबी सिंह,शब्बीर अंसारी,अमन वार्ष्णेय,अमर सोनी,कानपुर नगर अध्यक्ष शुभम जेटली,ग्रामीण अध्यक्ष नितिन सिंह,उपाध्यक्ष विभोर शर्मा,आत्मजीत सिंह,अतुल तिवारी,गजेंद्र यादव,मुकेश कनौजिया,अंकुर गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button