
Network Today
सिनेमा के बाद अब ओटीटी की दुनिया में भी एक दर्जन से अधिक ऐसे सीरीज हैं, जो उपन्यासों या किताबों पर आधारित हैं। इनमें मलॉय कृष्ण धर का 2011 का प्रकाशित उपन्यास ‘मिशन टू कश्मीर: एन इंटेलिजेंट एजेंट इन पाकिस्तान’ भी शामिल है। इसी उपन्यास पर बेस्ड है जासूसी थ्रिलर सीरीज ‘मुखबिर: द स्टोरी ऑफ ए स्पाई’, जो एक भारतीय जासूस की काल्पनिक आपबीती है। उसने भारत को युद्ध जीतने में मदद की। हालांकि, यह सच्ची घटनाओं से प्रेरित है।
मुखबिर’ की कहानी
‘मुखबिर’ की कहानी जासूस कामरान बख्श (जैन खान दुर्रानी) के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है। वह एक सामान्य इंसान है, जिसे इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम में एसकेएस मूर्ति (प्रकाश राज), रामकिशोर नेगी (आदिल हुसैन) और जयदीप बर्मन (सुनील शानबाग) भर्ती करते हैं। उसे पाकिस्तान सीक्रेट मिशन पर भेजा जाता है और अब उसकी पहचान वहां हरफन बुखारी है। कामरान इस मिशन को जिस दिन स्वीकार करता है, उसी दिन से उसकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है। वह कैसे खूफिया जानकारियां जुटाता है, और कैसे पड़ोसी देश में खुद को जिंदा रखता है, 8 एपिसोड के इस सीरीज में यही दिखाया गया है। हर एपिसोड की लंबाई करीब 40 मिनट है।