Trending

राइफल चलाना सीख रहे हैं कॉलेज के स्टूडेंट एनसीसी कैंप में कैडिट्स सिख रहे हैं पॉइंट .22 राइफल चलाना दी जा रही है आर्मी की कठिन ट्रेनिंग दी गयी

Network Today

ज्ञान प्रकाश, संवाददाता

कानपुर। कैंट स्थित 55 यूपी बटालियन एनसीसी कानपुर ग्रुप का संयुक्त वार्षिक शिविर 183 जो 21मई  2022 से 30 मई 2022 तक 14 राजपूत लोकेशन में चलाया जा रहा है।

NCC कैंप में कमांडेंट कर्नल समीर कुमार कौशिक कैडिट्स को हथियारों की जानकारी देते हुए

आज कैंप के छठवें दिन विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया इसमें 400 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया जिसमे पुरूष और महिलाओं को आर्मी वर्कशॉप में विजिट भी कराया गया जहां पर विभिन्न कल पुर्जों के बारे में उन्हें विस्तार से जानकारी दी गई।

कैंप कमांडेंट कर्नल समीर कुमार कौशिक मोटिवेशन ट्रेनिंग देते हुए

इस शिविर में टेलीस्कोप पॉइंट .22 राइफल चलना सिखाया जा रहा है साथ ही ड्रिल और गार्ड ऑफ ऑनर जैसी एक्टिविटीज विद कराई जा रही है इसमें कई कालेजों के क्रेडिट और एनसीसी अधिकारी भाग ले रहे हैं।

एनसीसी से होने वाले फायदों की जानकारी भी दी जा रही है । एनसीसी के अमर नाथ ,अल्फा कंपनी कमांडर ने बताया कि एनसीसी के माध्यम से कैडेट को सेना की बेसिक ट्रेनिंग दी जाती है आपको बतादे की कैडिट्स को सेना की तरह अल्फा, ब्रेवो , चार्ली, डेल्टा इको कम्पनियो में बाटा गया है। जिसके लिए वह सेना में अपना कैरियर बना सकें कर इसके लिए कई तरह की प्रतियोगिता भी करवाई जा रही है प्रशिक्षण में कैडेट्स को एनसीसी बी सर्टिफिकेट और सी सर्टिफिकेट एग्जाम की तैयारी करवा रहे हैं यह उनके एक एकेडमिक्स में मदद करेगा।

सभी कैडेटों ने इन प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया आअपने को अच्छा कैडेट साबित किया।

अमर नाथ, अल्फा कंपनी कमांडर,एन सी सी

इन प्रतियोगिताओं का आयोजन कैंप कमांडेंट कर्नल समीर कुमार कौशिक की ट्रेनिंग टीम की देखरेख में किया गया और विजय कैडेटों को पुरस्कृत भी किया गया उक्त अवसर पर सूबेदार मेजर अशोक कुमार कंपनी कमांडर अल्फा, कंपनी कमांडर ,कैप्टन अजय कुमार तिवारी ,कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट ,अमर नाथ अल्फा कंपनी कमांडर ,केयरटेकर नेहा त्रिपाठी, डेल्टा कंपनी कमांडर योगेंद्र कुमार यादव आदि उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button