
Network Today
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के शिवाजी पुरुष छात्रावास में हुई रैगिंग के आरोप में स्नातक द्वितीय वर्ष के नौ छात्रों के खिलाफ विश्वविद्यालय ने कड़ी कार्रवाई की है। इन छात्रों को एक वर्ष के लिए निलंबित कर दिया गया है। छात्रावास से निष्कासन के साथ 50 हजार रुपये प्रति छात्र दंड भी लगाया गया है। कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव ने सोमवार को आदेश जारी किया।
शुक्रवार-शनिवार को यूनिवर्सिटी के छात्रावास में स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों के साथ सीनियर छात्रों ने रैगिंग की थी। जूनियर छात्रों को परेशान और प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया गया था। इसके लिए एक जांच कमेटी का गठन किया गया। जांच कमेटी ने नौ छात्रों को रैगिंग का दोषी पाया। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया।
कुलसचिव के जारी आदेश के अनुसार बीटेक द्वितीय वर्ष के शैलेश कुमार, गौरव प्रताप सिंह, ऋत्विज राज, सुजीत कुमार, ओम प्रकाश आर्या, आदित्य प्रताप, रुपेश शुक्ला, विकास राव और प्रदीप कुमार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। छात्रों से छात्रावास खाली कराने की कार्रवाई जारी है। यूनिवर्सिटी प्रशासन को जैसे ही रैगिंग की जानकारी मिली, वैसे ही प्रशासन एक्शन में आ गया।
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अब तक छात्रों के बीच मारपीट जैसी घटनाओं में तो बड़ा एक्शन लिया था लेकिन यह पहला अवसर है जब रैगिंग के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। छात्रों को पहले ही रैगिंग के खतरों से आगाह कर दिया गया था। इनकी काउंसिलिंग भी की गई थी।