Trending

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट में 5 वी सिटी टॉपर बनी पलक कपूर वही आकृति शर्मा को शहर में मिला 10वा स्थान

फ़ोटो कैप्शन -श्री सनातन धर्म सरस्वती बालिका विद्यालय की कक्षा 12 की छात्राएं

Network Today

जी पी अवस्थी, विशेष संवाददाता

फ़ोटो कैप्शन- श्री सनातन धर्म सरस्वती बालिका विद्यालय के मैनेजर वीरेंद्र नाथ मित्तल और कॉलेज की प्रिंसिपल पूजा मिश्रा के साथ 12क्लास के टॉपर बच्चे।

कानपुर । सनातन धर्म इंटर कॉलेज, कौशलपुरी में पढ़ने वाली पलक कपूर ने इंटर के रिजल्ट में सिटी में 5 वी रैंक पाई है गोविंद नगर निवासी बिजनेसमैन किशन कपूर की बेटी पलक कपूर को 89.60परसेंट नंबर मिले सबसे ज्यादा नंबर फिजिक्स और केमिस्ट्री में मिले।

नाम – पलक कपूर
स्कूल – सनातन धर्म कॉलेज
मार्क्स – 89.60%
 रैंक – सिटी में पांचवी रैंक

पलक ने बताया कि वे आगे चलकर कंप्यूटर एप्लीकेशन में ग्रेजुएशन फिर पोस्ट ग्रेजुएशन करेंगी इंटर की पढ़ाई के दौरान स्कूल की पढ़ाई के साथ पलक ने self-study पर ज्यादा जोर दिया है।साथ ही अपनी सफलता का श्रेय स्कूल की टीचर्स को दिया ।

फ़ोटो कैप्शन -श्री सनातन धर्म सरस्वती बालिका विद्यालय की कक्षा 10 की छात्राएं

आकृति शर्मा को शहर में मिला दसवां स्थान

आकृति शर्मा ने इंटर में 88.6 प्रतिशत अंकों के साथ शहर में 10 वीं रैंक हासिल की है वही छोटे भाई सामर्थ शुक्ला ने हाई स्कूल में 84.83 अंक प्राप्त किए हैं।

विजय नगर निवासी आईटीबीपी के जवान सुनील शर्मा की बेटी आकृति शर्मा ने एसएसडी बालिका विद्यालय कौशलपुरी में इंटर की छात्रा है
आकृति की माँ पिंगला शर्मा जो ग्रहणी है
आकृति ने कहा कि वह डॉक्टर बनना चाहती है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button