

Network Today
जी पी अवस्थी, विशेष संवाददाता

कानपुर । सनातन धर्म इंटर कॉलेज, कौशलपुरी में पढ़ने वाली पलक कपूर ने इंटर के रिजल्ट में सिटी में 5 वी रैंक पाई है गोविंद नगर निवासी बिजनेसमैन किशन कपूर की बेटी पलक कपूर को 89.60परसेंट नंबर मिले सबसे ज्यादा नंबर फिजिक्स और केमिस्ट्री में मिले।
नाम – पलक कपूर
स्कूल – सनातन धर्म कॉलेज
मार्क्स – 89.60%
रैंक – सिटी में पांचवी रैंक
पलक ने बताया कि वे आगे चलकर कंप्यूटर एप्लीकेशन में ग्रेजुएशन फिर पोस्ट ग्रेजुएशन करेंगी इंटर की पढ़ाई के दौरान स्कूल की पढ़ाई के साथ पलक ने self-study पर ज्यादा जोर दिया है।साथ ही अपनी सफलता का श्रेय स्कूल की टीचर्स को दिया ।

आकृति शर्मा को शहर में मिला दसवां स्थान
आकृति शर्मा ने इंटर में 88.6 प्रतिशत अंकों के साथ शहर में 10 वीं रैंक हासिल की है वही छोटे भाई सामर्थ शुक्ला ने हाई स्कूल में 84.83 अंक प्राप्त किए हैं।
विजय नगर निवासी आईटीबीपी के जवान सुनील शर्मा की बेटी आकृति शर्मा ने एसएसडी बालिका विद्यालय कौशलपुरी में इंटर की छात्रा है
आकृति की माँ पिंगला शर्मा जो ग्रहणी है
आकृति ने कहा कि वह डॉक्टर बनना चाहती है।