
Network Today
कानपुर. छात्र रोनिल सरकार हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस न कोई ठोस साक्ष्य जुटा सकी और न ही कोई सुराग। मृतक छात्र के परिजन अब नेताओं के पास जा रहे हैं। वहीं, डीसीपी पूर्वी ने परिजनों से मुलाकात कर जल्द ही खुलासे का आश्वासन दिया है।

कानपुर के रोनिल हत्याकांड में पुलिस जांच के साथ परिवार का पुलिस पर से विश्वास भी डगमगा रहा है। परिवार अपने बेटे के हत्यारे तक पहुंचने के लिए अब नेताओं के पास जा रहे हैं। वहीं शुक्रवार देर रात में डीसीपी ईस्ट और क्राइम ब्रांच टीम पीड़ित पिता से मिलने उनके आवास पहुंची और उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द मामले का खुलासा होगा।
बता दें कि रोनिल सरकार की गला दबाकर हत्याकर शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया था। 12 दिन से ज्यादा बीत जाने के बाद भी इस हत्याकांड को लेकर पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। पीड़ित पिता संजय सरकार और परिवार के अन्य लोगों ने शुक्रवार को पूर्व सांसद राजाराम पाल से मुलाकात की।