
मास्टरमाइंड हयात जफर के चार बैंक अकाउंट मिले 50 करोड़ से ज्यादा का लेन देन एटीएस की विजिलेंस टीम ने की जांच 14 दिन की पुलिस रिमांड पर है हयात जफर हाशमी आपको बता दें कि कानपुर बवाल के मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी के अर्थ तंत्र की जांच एटीएस की विजिलेंस टीम द्वारा की गई जिसकी रिपोर्ट सामने आने पर टीम की आंखें खुली रह गई,,,,
हयात जफर के चार बैंक अकाउंट सामने आए एक खाते में 3.5करोड़ तो अन्य खातों में 48 करोड़ों का लेनदेन हुआ है,,, नई सड़क को उपद्रव की जांच कर रही एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड टीम को एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी के अर्थतंत्र से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी,,
सामने आया की हयात जफर अपने संगठन के नाम से जिन बैंक खातों का उपयोग कर रहा था, उनमें पिछले कुछ सालों से करोड़ों का लेनदेन हुआ था जांच की जा रही है कि इतनी बड़ी रकम कहां से आई और किन मुद्दों में खर्च हुई हालांकि है,, गुत्थी जब समझेगी तब हयात को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी,,, अभी इन खातों में करीब 12 लाख रुपए ही बचा हुआ है और इतनी बड़ी रकम का क्या हुआ एक बड़ा सवाल पैदा करती है सवाल यह भी है कि क्या इस रकम का प्रयोग देश विरोधी कार्यो के लिए होने को था??…..