Trending

IIT और NSI में फिर दिखा तेंदुआ, वन विभाग की टीम जंगल में कर रही कॉम्बिंग

Network Today

कानपुर। पिछले कुछ दिनों से सरकारी संस्थानों के लोगों को भयभीत कर रहा तेंदुआ एक बार फिर नजर आया है। गुरुवार देर रात उसको आईआईटी में देखा गया तो शुक्रवार तड़के उसकी गतिविधि राष्ट्रीय शर्करा संस्थान (एनएसआई) के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई।

दोनों संस्थानों में अलर्ट जारी हो गया है। वन विभाग और चिड़ियाघर की टीम संस्थानों के जंगल पहुंच गई हैं। दोनों जगहों पर जाल और पिंजरा लगा दिया गया है। तेंदुए की तलाश में कॉम्बिंग की तैयारी है।

शहर में करीब एक महीने से कभी एक संस्थान तो कभी दूसरे संस्थान में तेंदुए की चहलकदमी जारी है। सबसे पहले तेंदुआ आईआईटी के जंगल में दिखा था। यहां के बाद फिर एनएसआई  में नजर आया। उसको पकड़ने के लिए सारी तरकीब फ्लॉप साबित हुई।

यहां से तेंदुआ ओईएफ और एसएएफ के जंगल में चला गया। कुछ दिन उसकी गतिविधि वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। उसके बाद तेंदुए का कुछ पता नहीं चला। वन विभाग के अधिकारी भी उसके किसी अन्य जिले में चले जाने की संभावना जताकर शांत हो गए।

गुरुवार की रात तेंदुआ आईआईटी के पेट्रोल पंप के पीछे के जंगल मे दिखा। तुरंत सुरक्षाकर्मी तैनात हो गए। टाइप थ्री की ओर से जंगल के लिए जाने वाली सड़क को बंद कर दिया गया है। यहां से तेंदुआ एनएसआई के गर्ल्स हॉस्टल के पास सड़क पार करते नजर आया। सुबह करीब पौने चार बजे इसको बैरी वाले गेट के नजदीक देखा गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button