
कानपुर। शहर में मंडरा रहे बादल दो दिन से हल्की बारिश के बाद बुधवार को झमाझम बरसे और मौसम भी सुहाना हो गया। हालांकि बारिश से सड़कों पर जलभराव से कई मोहल्लो में आफत आ गई, वहीं ग्रीनपार्क स्टेडियम में इंडिया लीजेंड़स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच मैच पर संकट बनने से क्रिकेट प्रेमियों में भी उदासी छा गई।
वहीं भोर से बारिश का सिलसिला शुरू हुआ जो, दोपहर बाद तक जारी रहा। झमाझम बारिश से शहर की सड़कों पर जलभराव हो गया और गलियों में आवागमन बंद हो गया। कई मोहल्लों में घरों तक पानी भर जाने से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा।
एक बार फिर जूही रेलवे पुल के नीचे पानी भर गया और यहां भी आवागमन बंद हो गया। लगातार बारिश के चलते ग्रीन पार्क स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के तहत टी-20 मैच में इंडिया लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के मुकाबले को लेकर संशय के बादल छा गए। मैच देखने को बेताब क्रिकेट प्रेमी भी मायूस हो गए।