
मत देकर फर्ज निभाए, लोकतंत्र का पर्व मनाए
लोकसभा चुनाव में हमारे सभी मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए आगे आना चाहिए।देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा के सदस्य के चुनाव में एक तीरंदाज़ की तरह सटीक निशाना लगाते हुए देश के नवनिर्माण हेतु एक सशक्त सरकार जो जनता जनार्दन के हितों की रक्षा,सुरक्षा,शिक्षा,स्वास्थ,सम्मान व उन्नति कर सके,को सांसद चुने।जातिवाद,धर्मवाद,क्षेत्रीय वाद से ऊपर उठकर राष्ट्र हित में मतदान करना हमारा दायित्व व कर्तव्य निभाये।ये बात महासचिव डिस्ट्रिक्ट आर्चरी एसोसिएशन कानपुर के राजा भरत अवस्थी ने कही।