
Network Today
जी पी अवस्थी
कानपुर ,यूपी।विश्व युवा दिवस के मौके पर कैरियर लांचर द्वारा आचार्य नगर स्थित सिटी क्लब के पास यूथ क्लीनिंग युटोपिया नामक स्वच्छता अभियान चलाया गया। नगर को साफ सुथरा बनाने के लिए भावना वेलफेयर फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में कोचिंग के छात्रों ने स्वयंसेवकों ने भूमिका निभाई ये स्वच्छता अभियान सुबह 8:00 से 10:00 बजे तक चलाया गया ।







शहर वासियों को स्वछता का संदेश दिया।नगर को साफ बनाने के लिए भावना वेलफेयर फाउंडेशन के शुभम जैन कोचिंग के शिक्षक नीरज प्रसाद ,मोहित ओमर,विशाल निगम, अमितेश सिंह यादव, स्टूडेंट में प्रदुमन, प्रखर विक्रांत ,अनुष्का अवस्थी ,शुभ्रा मिश्रा ,श्रेया सिंह .प्रद्युमन ,जतिन, नंदिनी श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।