
Network Today
कानपुर के किदवई नगर स्थित चालीस दुकान बाजार में 40 पक्की दुकानें हैं, लेकिन उसके बाद 500 से ज्यादा टट्टर से बनी दुकाने हैं। सोमवार सुबह करीब छह बजे रोहित कुमार की दुकान में आग लग गई। जिसे देख लोग शोर मचाते हुए पहुंचे और घर से पानी लेकर आग बुझाने में जुट गए। लेकिन आग ने बगल की प्रेम कश्यप की गारमेंट्स, नीरज की दुपट्टे की दुकान को भी अपने चपेट में ले लिया।दुकानों में हमेशा आग लगती रहती है। लेकिन पुलिस प्रशासन ने कभी भी आग लगने की वजह की जांच नहीं है। यह आग हमेशा शॉट सर्किट की वजह से लगती है, या फिर साजिशन आग लगाई जाती है। इस तरह की आग में व्यापारियों का लाखों का नुकसान हो जाता है।
सूचना पर पहुंची तीन दमकल की गाड़ियों की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। ट्टर की दुकाने होने की वजह से आग ने कुछ ही पलों ने विकराल रूप धारण कर लिया। वहीं आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है।