
Network Today
कानपुर,यूपी। दिनांक 25 जनवरी 20 और 23 तारीख को पूर्व मंत्री स्वामीप्रसाद मौर्य द्वारा दिए गए घटिया बयान से भोजपुरी महासभा के लोगों में भारी आक्रोश है भोजपुरी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष गहमरी ने आज स्वामी प्रसाद मौर्या द्वारा हिंदू धर्म ग्रंथ रामचरितमानस वा हिंदू आस्था पर बेहद घटिया बयान बाजी करने पर आज भोजपुरी महासभा के लोगों ने विजय नगर में स्वामी प्रसाद मौर्या का पुतला फूंका गहमरी ने चेतावनी देते हुए कहा कि सनातन धर्म पर बेहूदा और घटिया बयान बाजी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर स्वामी प्रसाद मौर्या ने अपने इस बयान पर गलती नहीं माना तो भोजपुरी समाज के लोग सड़कों पर उतरेंगे
पुतला फूंकने वालों में प्रमुख रूप से डॉ आनंद झा छोटे लाला अमित यादव प्रभात पाल मुन्ना चौहान रंग बहादुर अरविंद सिंह गब्बर रमाकांत मनोजा विजय साहू आदि भोजपुरी समाज के लोग थे।
ये खबर डिजिटल पर भी देखिये…👇