
Network Today
7 मई 2024
जी पी अवस्थी,कानपुर, यूपी। रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने शालीन व्यवहार व विन्रम शैली से जाने जाते हैं पीएम मोदी ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं पर अपनी अनूठी छाप छोड़ी है ।
नगर संसदीय सीट के प्रत्याशी रमेश अवस्थी का हाल चाल मोदी ने कैसे हो रमेश बाबू कह कर लिया 4 मई को पीएम नरेंद्रमोदी के कानपुर आगमन पर रमेश अवस्थी ने जोरदार स्वागत किया था जब आनंदेश्वर धाम का प्रतीक त्रिशूल मोदी को भेट किया तो पीएम मोदी ने सहर्ष स्वीकार किया और हंसते हुए बोले कैसे हो रमेश बाबू…….
साथी ही रमेश अवस्थी के कंधे पर हाथ रखकर आशीर्वाद भी दिया। रमेश अवस्थी ने बताया कि प्रधानमंत्री का यह स्वरुप देखकर उनका प्रत्याशी के तौर पर आत्मविश्वास और बढ़ा है। इससे लोगों को समझ आ जाना चाहिए कि भाजपा में हर कार्यकता इतना समर्पित है क्यो है । इसकी पीछे एक ही कारण है कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व सबसे पहले अभिभावक हैं।
https://www.facebook.com/share/v/E1pGraG1iikXrKDJ/?mibextid=qi2Omg