
कानपुर । महाराजपुर से भाजपा प्रत्याशी सतीश महाना ने शुक्रवार को सरसौल मंडल के नरवल नशडा, बऊसर निवादा क्षेत्रों में जनसंपर्क किया सतीश महाना ने कहा कि आगामी 5 साल में क्षेत्र के विकास को और तेज किया जाएगा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा हम बनाएंगे इसमें कोई कसर नहीं रखी जाएगी ।सतीश महाना को लोगो का लगातार समर्थन मिल रहा है। फूल मालाओं से लोग कर रहे है स्वागत ।
इस दौरान सुरेंद्र अवस्थी मंडल अध्यक्ष रमेश कुशवाहा विनय मिश्रा रानू शुक्ला राज साहू प्रवेश बाजपेई अमन राठौर आदि मौजूद रहे।