
Network Today
जी पी अवस्थी
कानपुर। पूरे भारतवर्ष में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कानपुर गोविंद नगर 12 ब्लॉक के प्रभकीरत सिंह ने पूरे भारतवर्ष में 99.75% अंक पाकर प्रथम आकर कर जहां पूरे भारतवर्ष में उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है वही सिख समाज का नाम भी रोशन किया है।
आज सिख पंजाबी वेलफेयर सोसाइटी और अखिल भारतीय दंगा पीड़ित राहत कमेटी 1984 वरिष्ठ सिख नेता अमरजीत सिंह पम्मी, रमिंदर सिंह रिंकू, हरमीत सिंह गुलाटी, त्रिलोचन सिंह, गुरमीत सिंह काका, गुरशरन सिंह आदि लोग मौजूद रहे।