Network Today
कानपुर. वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर श्याम नगर के 12 वीं के छात्र रोनिल सरकार की हत्या को लेकर उसके परिजनों ने शनिवार को स्कूल पहुंच कर हंगामा किया। परिजनों का कहना है कि स्कूल के एक टीचर ने उसे धमकी दी थी। यह उसकी हत्या की वजह हो सकती है। सूचना पर चकेरी थाने की फोर्स और एडीसीपी बृजेश श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे।
प्रिंसिपल के कमरे में टीचर से पूछताछ जारी है। इस मामले में पुलिस स्कूल के छात्रों और शिक्षिकों से पूछताछ कर चुकी है।
शनिवार को छात्र के परिजन स्कूल पहुंचे और हंगामा किया स्कूल में गमले तोड़ दिए। पिता संजय सरकार ने कहा कि बेटे के मोबाइल पर स्कूल के एक शिक्षक का मैसेज मिला है, जिसमें वह बेटे को धमकी दे रहा है। पिता ने कहा कि टीचर का हाथ बेटे की हत्या में हो सकता है। एडीसीपी ने परिवार वालों को शांत कराया। प्रिंसिपल रूम में टीचर को बुलाया गया, जहां उससे पूछताछ जारी है।