Trending

बीजेपी प्रत्याशी रमेश अवस्थी के समर्थन में भोजपुरी गायिका अक्षरा सिंह व मोनालिसा ने रोड शो किया

काली मठिया मन्दिर में हाथ जोड़कर रोड शो की करी शुरुआत

 

Network Today अपडेट – 8मई 2024
जी पी अवस्थी
कानपुर, यूपी। मंगलवार को भोजपुरी लोक गायिका अक्षरा सिंह के साथ मोनालिसा ने भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी के समर्थन में रोड शो किया ।

 

शास्त्री नगर स्थित काली मठिया मंदिर चौराहे से शुरू हुए रोड शो के दौरान अक्षरा सिंह और मोनालिसा की एक झलक पाने के लिए युवाओ में जोश देखने को मिला।

अक्षरा सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनने के लिए भाजपा को वोट जरूर दे। उन्होंने रोड शो शुरू करने से पहले अक्षरा सिंह और मोनालिसा ने काली मठिया मंदिर के सामने हाथ जोड़कर आशीर्वाद लिया ।

 

दोनों ने कहा कि अयोध्या में 500वर्षों के बाद श्री राम मंदिर निर्माण के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण ठुकराने वाली विपक्षी पार्टी के नेताओं की जमानत जब्त करानी है ।

ये रोड शो में बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे ये रोड शो गल्ला मंडी, चंदेल चौराहा विजयनगर,डबल पुलिया ,गोपाला टावर ,छठ पूजा स्थल नमकफैक्ट्री चौराहा काका देव,एकता चोराहा, रावतपुर बाजार रामलला मंदिर, पाथा माई मंदिर होते हुए रात 11 बजे समाप्त हुई।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button