
Network Today
लखनऊ कैंट थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने घर में घुसकर रेलवे ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्यारों ने नीलमथा प्राइमरी स्कूल के पीछे रहने वाले 42 वर्षीय वीरेंद्र ठाकुर को निशाना बनाते हुए फायरिंग की। पत्नी और बच्चों के बीच में आने पर उनको कमरे में बंद कर दिया था । वारदात के बाद बाइक सवार बदमाश फायरिंग करते हुए भाग निकले। पुलिस वीरेंद्र ठाकुर को गंभीर अवस्था में सिविल अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वीरेंद्र ठाकुर नीलमथा में दूसरी पत्नी खुशबून तारा और तीन बेटे अंश, ऋृषि कुमार और अभिषेक के साथ रहते थे। घटना के वक्त अभिषेक स्कूल गया था। पैरालिसिस के चलते वीरेंद्र बिस्तर पर थे। पत्नी खुशबून तारा के मुताबिक बाइक सवार तीन लोग फायरिंग करते हुए आए। उनके बीच में आने पर पूरे परिवार को गोली मारने की धमकी। फिर अंश और ऋषि के साथ एक कमरे में बंद कर दिया और वीरेंद्र पर फायरिंग करते हुए भाग गए। वीरेंद्र की सिर और गर्दन में गोली लगने से मौत हो गई। हत्या के पीछे उनकी पहली पत्नी प्रियंका का हाथ है। जो प्रापर्टी के लिए उन पर 2018 में भी आलमबाग में हमला करवा चुकी है। वीरेंद्र बिहार पुलिस की वांटेड सूची में भी है।