
Network Today
कानपुर, यूपी। उत्तर प्रदेश में केंद्रीय दिशानिर्देश में भारतीय गोरखा परिसंघ ने प्रदेश अध्यक्ष अनिल थापा जी के नेतत्त्व में मुख्य जिला लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, आगरा और वाराणसी में छोटे बच्चो को पाठन सामग्री देकर अपना 23वां स्थापना दिवस बड़े धूम धाम से मनाया इस अवसर में परिसंघ को सशक्त करने के लिए चर्चा परिचर्चा भी हुईं इसके अलावा पदाधिकारियों को प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिया गया इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डी बी थापा दुर्गेश, प्रदेश कोषाध्यक्ष शेर बहादुर राना, जिला अध्यक्षा श्रीमती उमा थापा, सचिव गोपाल आले, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुर्गा सिंह, कोषाध्यक्ष लोक बहादुर जी मीडिया प्रभारी श्रीमति चुन्नी राना, उपाध्यक्ष धन बहादुर थापा, ज्ञानेंद्र थापा, सिमेद्रा सिंह, शिवा, राजेंद्र सिंह, बी बी गुरुंग, सोनू थापा, श्रीमति विमला सिंह कृष्णा थापा, तुलसा गुरुंग, कृष्णा आले, शीतल थापा, सूमी सिंह, सूमी थापा, मोनिका सिंह आदि लोग उपस्थित थे।