
Network Today
जी पी अवस्थी
कानपुर। स्पेशल वारियर्स एकेडमी की ओर से सोमवार को डीएवी मैदान में बिपिन रावत ट्राफी पर दिस वर्ल्ड क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया विपिन रावत वारियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 9 रन बनाए विपिन रावत राइडर की टीम 55 रन पर ऑल आउट हो गई वारियर्स की ओर से कार्तिक पाल ने 3 विकेट ही और मैन ऑफ द मैच चुने गए कप्तान तनवीर और विनय सिंह ने फाउंडर राहुल सिंह को धन्यवाद दिया वही कर्नल समीर कौशिक एवं लेफ्टिनेंट कर्नल सुल्तान सिंह ने विजेता उपविजेता टीमों को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया इस मौके पर दिव्यांग प्रकोष्ठ की अनुपमा जैन, नरेंद्र कुमार पांडे ,परवेज़, पुनीत, मोवेन दास, पुनीत, विजयचौरसिया, नित्या मौजूद रहे।
देखिये कार्यक्रम की फ़ोटो….👇