Trending

फर्जी आईडी से ले रहे थे वीआईपी नम्बर के सिम

Network Today

फर्जी आईडी से ले रहे थे वीआईपी नम्बर के सिम

कानपुर। फर्जी आईडी से वीआइपी मोबाइल नंबर हासिल करने वाले दो अभियुक्तों को थाना फीलखाना पुलिस ने दबोच लिया है। अभियुक्तों के पास कई फर्जी आईडी और सिम बरामद हुए हैं। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।

घटनाक्रम के मुताबिक माल रोड स्थित BSNL आंफिस मे फर्जी आईडी लगाकर वीवीआईपी मोबाइल नम्बर को स्वैप कराकर निर्गत कराने के सम्बन्ध मे वादी इंद्रेश (BSNLकर्मचारी ) द्वारा पंजीकृत मु0अ0सं0 95/2022 धारा 420/467/468/471 भादवि थाना फीलखाना कानपुर नगर से सम्बन्धित अभियुक्तगणो को मय फर्जी दस्तावेजो के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणो के पास से कई सिम हरियाणा पुलिस की गुमशुदगी सम्बन्धी आख्या प्रपत्र फर्जी आधार कार्ड फर्जी निर्वाचन आयोग के प्रपत्र विभिन्न कम्पनियो के फर्जी अथोरिटी प्रपत्र आदि बरामद किए गए। अभियुक्तगणो द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा वीवीआईपी नम्बर के विषय में किसी भी कार्यालय मे BSNL कर्मियो को झांसा देकर कर्मियो के फर्जी अथोरिटी लेटर लगाकर नाम ज्ञात कर मोबाइल के गुमशुदा होने की पुलिस की फर्जी आईडी व फर्जी आधार कार्ड लगाकर किसी अन्य BSNL कार्यालय से वहाँ के कर्मियो को झांसा देकर सिम निर्गत करा लेते थे। तथा उन सिम कार्ड को तुरन्त किसी अन्य सही आईडी पर अन्य मोबाइल प्रदाता कम्पनी मे पोर्ट करा लेते थे तथा महंगे दामो मे विक्रय कर देते थे। अभियुक्तगणो को गुरुवार को बाल भवन से झाड़ी बाबा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण:
1.मोहित सैनी पुत्र नरेश कुमा न0- 215/03 मोहल्ला सलाम पुरा तहसील नारनौल जिला महेन्द्रगण हरियाणा
2. अनिल कुमार सैनी पुत्र देवेन्द्र कुमार नि0- मकान न0-स 373 बङा वाल सैनी की ढाणी वार्ड न0- 10 तहसील नारनौल जिला महेन्द्रगण हरियाणा
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-* उ0नि0 प्रभाशंकर सिंह, का0 अमित सोलंकी, भूपेन्द्र कुमार, उ0नि0 विवेक शर्मा, का0 अजीत
*बरामदगी का विवरण-*
1. 04 अदद मोबाइल भिन्न-भिन्न कम्पनी (3 मल्टीमीडिया फोन व 01 कीपैड फोन ), 02 डेबिट कार्ड पंजाब नेशनल बैंक व इंडियन बैंक, 06 सिम BSNL व एक सिम आइडिया, 06 आईडी कार्ड, 01 रेलपास, 02 पैनकार्ड, प्रपत्रो की छायाप्रति -26–वर्क, 03 पासपोर्ट साइज फोटो

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button