

Network Today
जी पी अवस्थी
कानपुर। 15 अगस्त 2022 को आजादी का अमृत महोत्सव 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन कानपुर ग्रुप एनसीसी के अंतर्गत 55 यूपी बटालियन एनसीसी हेडक्वार्टर, सिविल लाइन्स में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर कमान अधिकारी कर्नल समीर कौशिक ने ध्वजारोहण किया गया और एनसीसी कैडेट के द्वारा राष्ट्रीय सम्मान दिया गया।

कानपुर ग्रुप एनसीसी 55 यूपी बटालियन के कर्नल समीर कौशिक ने एन सी सी कैडेट्स को संबोधित किया ।
इस मौके पर सभी पी०आई० जेसीओस, एनसीओस, प्रशासनिक अधिकारी कैडेट्स और एनसीसी अलुमिनी सुनील दुबे, नम्रता दुबे (एडवोकेट) सरदार एस पी सिंह, डॉ० परवेज अख्तर, अमित त्रिपाठी, ज्ञान प्रकाश अवस्थी, गौरव कार्यवाहक एस एम अमर गुरूंग और अन्य अतिथि मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित लोगों के द्वारा राष्ट्र के प्रति समर्पित और जरूरत पड़ने पर देश के लिए कुछ भी करने के लिए सदैव तैयार रहने की शपथ ली गई। इस अवसर पर माननीय कमान अधिकारी द्वारा हमारे आज के राष्ट्र को निर्माण करने में और इसकी रक्षा में जिन महापुरुषों ने अपना बलिदान दिया उनके विषय में बताया गया।
75व स्वतंत्रता दिवस और अमृत महोत्सव का महत्व बताया। इसके पश्चात ग्रुप फोटोग्राफ किया गया और सभी कैडेट्स और गण्यमान्य व्यक्तियों के साथ चाय का आयोजन किया गया।
पूरी खबर नेटवर्क टुडे के यूट्यूब चैनल पर देखिये…