Trending
आतंक का पर्याय बने गोपी नाई के गैंग के शातिर अपराधी दुर्गा नाई को किया गिरफ्तार
30 वर्षों से फरार चलरहा था
NETWORK TODAY.IN
कानपुर। 1990 के दशक में जनपद में आतंक का पर्याय बने गोपी नाई के गैंग के शातिर अपराधी दुर्गा नाई पुत्र दशरथ निवासी सीताराम मोहाल थाना हरबंश मोहाल जनपद कानपुर नगर वर्तमान में नाम बदलकर किराए के मकान में पूरे जनपद में निवास कर रहा था, 21 मई को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि विगत 30 वर्षों से फरार अपराधी दुर्गानाइ उरई से कानपुर नगर अपने रिश्तेदारों से मिलने आ रहा है और नौबस्ता बाईपास पर मिलने की संभावना है इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा थाना किदवई नगर थानाध्यक्ष पनकी से शेष नारायण पांडे ने अपनी टीम के साथ अभियुक्त दुर्गा नाई को गिरफ्तार कर लिया इसके खिलाफ शहर के कई थानों में कई मुकदमे पंजीकृत हैं जिसमें एक मामले में कोर्ट के द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी और उच्च न्यायालय में दुर्गा नाई ने अपील दायर कर जमानत पर छूटा था और इसके बाद से फरार हो गया था जिस पर 25000 का पुरस्कार घोषित किया गया था जिसे कानपुर की पुलिस ने 4 महीने के संयुक्त प्रयास से गिरफ्तार किया है ।अपराधी को जेल भेजा जा रहा है ।