
Network Today
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जर्मनी में जी-7 शिखर सम्मेलन स्थल पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, फ्रांंस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के साथ यूरोपीय संघ आयोग की प्रेसीडेंट उर्सुला वान डेर लेयन से मुलाकात के बाद जो तोहफे उनके दिए उसकी चहुंओर प्रशंसा हो रही है। जी-7 सम्मेलन के बाद भले ही पीएम मोदी दुबई रवाना हो गए, लेकिन उन्होंने मेक इन यूपी उपहारों ने भारतीय संस्कृति तथा सभ्यता के साथ कला का भी व्यापक विस्तार दिया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जर्मनी में जी-7 देशों के सम्मेलन में भाग लेने के साथ ही अमरिका, ब्रिटेन समेत कनाडा, फ्रांस , जर्मनी, इटली, जापान के राष्ट्र प्रमुखों के साथ वार्ता की। इस शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री ने सभी राष्ट्र प्रमुखों को भारत को दुनिया में पहचान दिलाने वाली अनूठी चीजें गिफ्ट की। इनमें रामायण थीम वाली डोकरा कला, टेबल टाप, टी सेट और जरी जरदोजी बॉक्स भी शामिल हैं। यह सभी उत्तर प्रदेश में निर्मित हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बना लाकरवेयर राम दरबार उपहार में दिया। यह दरबार विशेष गूलर की लकड़ी पर बना है। लड़की को तराशकर उनको विभिन्न रूप प्रदान किया जाता है।
प्रधानमंत्री ने जी-7 समिट के मेजबान जर्मनी के चांसलर को देश की पीतलनगरी मुरादाबाद में मेटल मरोडी नक्काशी वाला मटका उपहार में दिया। मुरादाबाद जिला पीतल तथा तांबे के बर्तन निर्माण के साथ ही नक्कशीदार उपहारों के लिए काफी विख्यात है।