Trending

अपडेट – अमेरिका में चोरी हुए प्लेन की क्रैश लैंडिंग, खेत में उतारा विमान, पायलट ने किया सरेंडर

Network Today

अमेरिका में चोरी हुए प्लेन की क्रैश लैंडिंग, खेत में उतारा विमान, पायलट ने किया सरेंडर

अमेरिका के मिसिसिपी में एक शख्स के प्लेन को हाईजैक करने के बाद अब उसकी क्रैश लैंडिंग की गई है और उसे खेत में उतारा गया है.

बड़ी खबर अमेरिका के मिसिसिपी से आ रही है.. मिसिसिपी में एक शख्स ने प्लेन को हाईजैक कर लिया है और वॉलमार्ट में क्रैश की धमकी दी है… प्लेन चोरी और क्रैश की धमकी से अफरा तफरी मच गई है… पुलिस ने वॉलमार्ट स्टोर को खाली करवा दिया गया है।

अमेरिका के मिसिसिपी में एक शख्स के प्लेन को हाईजैक करने के बाद अब उसकी क्रैश लैंडिंग की गई है और उसे खेत में उतारा गया है. इसके बाद पायलट ने खुद को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. विमान के लैंड कराने के पीछे की वजह फ्यूल खत्म होना था. इस शख्स ने विमान चुराने के बाद धमकी दी थी कि वह प्लेन को वॉलमॉर्ट पर क्रैश कर देगा. जानकारी के मुताबिक, धमकी देने वाले शख्स की उम्र 29 साल बताई जा रही है. धमकी के बाद सभी वॉलमार्ट स्टोरएहितियात के तौर पर बंद कर दिए गए थे.

बताया जा रहा है कि प्लेन चुराने वाला शख्स एयरपोर्ट का ही कर्मचारी है. पुलिस ने बताया कि कर्मचारी ने डबल इंजन 9 सीटर प्लेन चुराया. अधिकारियों ने बताया, ‘उन्हें सबसे पहले सुबह 5 बजे मिसिसिपी के टुपेलो में एक गलत पायलट के एक विमान उड़ाने की सूचना दी गई थी.’ उन्होंने कहा कि पायलट ने 911 पर कॉल किया और जानबूझकर वॉलमार्ट पर प्लेन क्रैश करने की धमकी दी. ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान पूरे इलाके में गलत तरीके से उड़ रहा है. इस घटना के बाद नागरिकों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया.

आसपास की दुकानों को कराया गया खाली

पुलिस ने कहा कि वॉलमार्ट और उसके बगल की दुकानों कों खाली कर दिया गया, ताकि लोग जितना संभव हो सके, अपना बचाव कर सकें. टुपेलो पुलिस विभाग ने कहा कि वॉलमार्ट और पास के एक स्टोर को खाली करा लिया गया. पुलिस ने बताया कि विमान ने लगभग 5 बजे चक्कर लगाना शुरू किया और 3 घंटे से अधिक समय बाद भी हवा में था. मामले पर मिसिसिपी सरकार के टेट रीव्स ने कहा कि राज्य के कानून प्रवर्तन और आपातकालीन प्रबंधक इस खतरनाक स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. उनका कहना है किसभी नागरिकों को सतर्क रहना चाहिए.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button