
NETWORAK TODAY.IN
लख़नऊ 23 मई18 . विवान्ता ताज ,गोमती नगर में हुये सम्मान समाहरोह में सर पदमपत सिंघानिया एजुकेशन सेंटर को “‘ टॉप स्कूल ऑफ़ इंडिया -2018 का सम्मान से नवाजा गया। इलेक्ट एजुकेशन में कॉन्क्लेव 2018 में डिजिटल लर्निंग पत्रिका ने कराये सर्वेक्षण में सर पदमपत सिंघानिया एजुकेशन सेंटर को “‘ टॉप स्कूल ऑफ़ इंडिया -2018 अवार्ड में विनर बना। कानपुर के कमला नगर स्थित सर पदमपत सिंघानिया एजुकेशन सेंटर “‘ टॉप स्कूल ऑफ़ इंडिया -2018 का सम्मान मिला। सम्मान समाहरोह में चीफ गेस्ट लखनऊ की मेयर संयुयक्ता भाटिया (एड़मीस्ट्ररेशन डिपार्टमेंट ) थी इस अवसर पर सर पदमपत सिंघानिया एजुकेशन सेंटर परिवार से भावना गुप्ता को सर्टिफकेट दिया गया। समाहरोह में विद्यालय की चेयर पर्सन मनोरमा गोविंद हरी सिंघानिया ,वॉइस चेयर मेन अभिषेक सिंघानिया, वॉइस चेयर मैंन वर्षा सिंघानिया उपस्थित थी। वही डायरेक्टर एन पी अग्रवाल ने विद्यालय की सफलता के लिये हार्दिक शुभकामनाएं दी।