
Network Today
गुजरात के मच्छू नदी पर बने मोरबी पुल के गिरने की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. भयावह हादसे में अब तक 135 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. कई घायलों का अब भी इलाज चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इस खूनी मोरबी पुल को बारीकी से देखा. उन्होंने काफी देर तक घटनास्थल का हवाई सर्वेक्षण किया. उन्होंने हादसे की जगह पहुंचकर राहत कार्य का जायजा लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात अपने गृह राज्य में गुजरात पुल हादसे को लेकर हाई लेवल मीटिंग की अध्यक्षता की थी. इस बैठक के बाद पीएमओ ने जानकारी दी थी कि पीएम मोदी मोरबी का दौरा करेंगे और घायल पीड़ितों से भी मिलेंगे. वे त्रासदी में राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे.