
Network Today
पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी को लेकर बरेली के मौलाना तौकीर रजा अब शुक्रवार की जगह रविवार को प्रदर्शन करेंगे। हालांकि, मौलाना का कहना है कि इस दौरान देश की तरक्की, भाईचारे और शांति के लिए दुआ की जाएगी। मौलाना ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि इस्लामिया ग्राउंड में अब 17 जून की जगह 19 जून को कार्यक्रम होगा, जिसमें लोग इकट्ठा होंगे और कोई नारेबाजी या प्रदर्शन नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हमारा प्रदर्शन आने वाले रविवार को होगा और उसमें किसी किस्म की ना तो नारेबाजी होगी और ना ही जाम किया जाएगा, सड़कों पर घेराव भी नहीं होगा। उन्होंने कहा कि एक अलग कैंपस है, इस्लामिया इंटर कॉलेज की फील्ड है वहां पर लोग जमा होंगे। उन्होंने कहा कि अपने मुल्क के अमन, भाईचारे, तरक्की और खुशहाली की दुआ की जाएगी।
देश में पत्थरबाजों के लिए कोई जगह नहीं है, जुमे की नमाज बने जिम्मे की नमाज- स्वामी चिदानंद
वहीं, परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद ने कहा कि जुमे की नमाज जिम्मेदारी वाली होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नमाज के बाद पत्थरबाजी तो अल्लाह को भी पसंद नहीं है। वह मेरठ में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश में पत्थरबाजों के लिए कोई जगह नहीं है।
वहीं, उत्तर प्रदेश में हुई हिंसात्मक घटनाओं में शामिल दंगईयों पर बुलडोजर एक्शन को लेकर स्वामी चिदानंद ने कहा कि सही लोगों को बुलडोजर से डरने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने पत्थरबाजों को निशाने पर लेते हुए कहा कि यह भारत के संस्कार नहीं हैं और ऐसे लोगों के लिए देश में कोई जगह नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने ज्ञानवापी, पैगंबर पर बयानबाजी समेत सभी मुद्दों को संविधान और संवाद से सुलझाने की वकालत की है। इसके अलावा, नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से चल रही ईडी की पूछताछ को लेकर उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय जैसी संस्थाएं देश में जांच और न्याय के लिए बनी हैं। उन्हें अपना काम करने देना चाहिए और अगर किसी को आपत्ति है तो उन्हें अदालत की मदद लेनी चाहिए।