Trending

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सुरक्षा बढ़ाई गई

Network Today

राजस्थान/जयपुर। गृह विभाग से बड़ी खबर सामने आई है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सुरक्षा बढ़ाई गई है. जीवन पर संभावित खतरे को देखते हुए सुरक्षा पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा बढ़ाने के आदेश जारी किए गए है.

राजे की वर्तमान सुरक्षा के अलावा सुरक्षा में इजाफा किया गया है. उनकी सुरक्षा में एक पुलिस इंस्पेक्टर स्तर का अधिकारी हथियार के साथ और दौरे के समय एस्कॉर्ट भी उपलब्ध करवाने के आदेश जारी हुए है.

हम अपको बता दें कि इंटेलीजेंस की अनुशंषा के बाद गृह विभाग ने सुरक्षा बढ़ाने के आदेश जारी किए है. हम आपको बता दें कि मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद सुरक्षा का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है. सीएम गहलोत ने इस पर ट्वीट कर लिखा थी कि पंजाब सरकार पंजाब के सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे. पब्लिसिटी के लिए सुरक्षा से छेड़छाड़ एकदम गलत है. पंजाब ने मुख्यमंत्री श्री बेअंत सिंह समेत हजारों लोगों को खोया है. पंजाब में शान्ति कायम रखने के लिए सरकार को सभी जरूरी कदम समय रहते उठाने चाहिए.

इसके अलावा जोधपुर में रियलिटी शो की शूटिंग कर रहे सिंगर मीका सिंह की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. जोधपुर पुलिस ने सिंगर मीका सिंह की होटल और बाहर और अंदर सुरक्षा बढ़ा दी. पुलिस लगातार ड्रोन की मदद से नजर रख रही है. कुछ पुलिसकर्मियों को होटल के अंदर भी तैनात किया गया है. सिद्धू की मौत के बाद  मीका सिंह ने ट्वीट कर कहा था कि उन्हें पहले पंजाबी होने पर फ्रक महसूस होता था लेकिन अब उन्हें शर्म आती है. जिस तरह से पंजाब में ही पंजाबियों ने सिद्धू मूसेवाला का कत्ल किया उसे मीका ने शर्मनाक बताया था.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button