
Network Today
कानपुर। पुलिस के अथक प्रयास से किशोरी को धमकी देने वाला फैज आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। इतना ही नहीं जेल जाते समय फैज ने किशोरी को धमकी दी, कि अभी जा रहा हूं जब लौटकर आऊंगा तो देखूंगा कि तुमको कौन बचाता है। किशोरी और उसका परिवार फैज की इस हरकत से काफी परेशान हैं।
मतांतरण के बाद निकाह करने से इनकार करने पर उसे मुस्लिम युवक के द्वारा श्रद्धा हत्याकांड की तरह टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी दी थी, जिस पर पुलिस उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े जाने के बाद आरोपित ने किशोरी के पिता को थाने में देखकर फिर से धमकाया था कि छूटकर आऊंगा फिर देखता हूं कौन बचाएगा।
थाने में पुलिस के सामने पीड़िता के पिता को दे रहा था धमकी
थाने में बार-बार पीड़ित पक्ष को धमकियां दे रहा था। पकड़े जाने के बाद पुलिस ने एक और धमकी का मुकदमा दर्ज किया था। अधिकारियों के मुताबिक दर्ज मामलों में चार्जशीट लगाने के लिए साक्ष्य संकलन की कार्रवाई चल रही है। नौबस्ता निवासी किशोरी के पिता ने बताया कि उनकी 17 वर्षीय बेटी दो साल से लगातार बीमार चल रही थी। किसी ने अजमेर शरीफ जाने की सलाह दी तो अगस्त 2021 में उनकी पत्नी बेटी को लेकर वहां गई। वहीं फैज से मां-बेटी की मुलाकात हुई और उसने बेटी का नंबर ले लिया। साथ में कुछ फोटो भी खिंचवा ली। बाद में वह इन फोटो के माध्यम से बेटी को ब्लैकमेल करने लगा। समझाने का प्रयास किया गया तो वह धमकाने लगा। तीन मई को नौबस्ता पुलिस से शिकायत की थी। जिस पर पुलिस ने 729/22 में छेड़खानी, पाक्सो और धमकाने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी।