
रूस के विजय दिवस के मौके पर पुतिन ने NATO को भी घेरा. पुतिन बोले कि NATO रूस की सीमाओं के जरिए उसके लिए खतरा पैदा करने की कोशिश कर रहा था. वह आगे बोले कि यूक्रेनी लोगों ने भी परमाणु हथियारों की धमकी दी थी. विजय दिवस के मौके पर पुतिन ने कहा कि हमें यह (यूक्रेन के खिलाफ मिलिट्री एक्शन) करना ही पड़ता है।