
Network Today
जी पी अवस्थी
प्रधानमंत्री मोदी ने किया बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन, बोले- योगी के नेतृत्व में UP की तस्वीर बदल गई PM मोदी ने किया बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन, बोले- योगी के नेतृत्व में UP की तस्वीर बदल गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में 296 किलोमीटर लम्बे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहें। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि हम देश के वर्तमान के लिए नई सुविधाएं ही नहीं गढ़ रहे बल्कि देश का भविष्य भी गढ़ रहे हैं।
पीएम मोदी ने उद्घाटन के मौके पर कहा, “बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से चित्रकूट से दिल्ली की दूरी तो 3-4 घंटे कम हुई ही है, लेकिन इसका लाभ इससे भी कहीं ज्यादा है। ये एक्सप्रेसवे यहां सिर्फ वाहनों को गति नहीं देगा, बल्कि ये पूरे बुंदेलखंड की औद्योगिक प्रगति को गति देगा। हम कोई भी फैसला लें, निर्णय लें, नीति बनाएं, इसके पीछे सबसे बड़ी सोच यही होनी चाहिए कि इससे देश का विकास और तेज होगा। हर वो बात जिससे देश को नुकसान होता है, देश का विकास प्रभावित होता है, उसे हमें दूर रखना है।
पीएम बुंदेलखंड से दिल्ली, लखनऊ पहुंचना आसान
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बीहर क्षेत्र के लोगों को सुपरफास्ट कनेक्टिविटी देगा। अब न दिल्ली दूर रह गई, न लखनऊ। अब बुंदेलखंड के इलाके से यमुना एक्सप्रेसवे के जरिए वाया लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे दिल्ली जाना 5 से 6 घंटों का खेल रह गया। लखनऊ भी।
वही पीएम ने बुंदेलखंड में हर घर पानी पहुंचाने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, “बुंदेलखंड की एक और चुनौती को कम करने के लिए हमारी सरकार निरंतर काम कर रही है।हर घर तक पाइप से पानी पहुंचाने के लिए हम जल जीवन मिशन पर काम कर रहे हैं।”